JHARKHAND WEATHER : झारखंड में 21 जून से झमाझम बारिश हो सकती है. यह बारिश 21 जून से लेकर 4 जुलाई तक होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी से मॉनसून झारखंड की तरफ तीव्र गति से बढ़ रहा है. इस कारण से ही कहा जा रहा है कि 21 जून से झारखंड में झमाझम बारिश हो सकती है.
झारखंड में पारा 5 डिग्री तक गुरुवार को अचानक से गिर गया है. राजधानी रांची का तापमान 33.4 डिग्री पर पहुंच गया है. इसी तरह से जमशेदपुर का 35.7 डिग्री पर और डालटनगंज का 37.8 डिग्री पर लुढ़क गया है. पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और गोड्डा का तापमान 38 डिग्री के उपर है.
बेसब्री से है मॉनसून का इंतजार
झारखंड के लोग बड़ी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. 15-16 जून से ही झारखंड में मॉनसून प्रवेश करने वाला था, लेकिन अबतक मॉनसून का पता नहीं है. तीन दिनों पूर्व हल्की बारिश के बाद लोगों को लगा था कि शायद मॉनसून ने दस्तक दे दी है.