JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से सूचना दी गई है पूर्वी सिंहभूम, रांची, खूंटी और लोहरदगा में बारिश हो सकती है. इसके लिए लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है. यह बारिश शाम 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे के बीच होने की संभावना व्यक्त की गई है. कहा गया है कि इस बीच 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी.
मंगलवार को हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने के साथ-साथ मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. इसके पहले मौसम विभाग की ओर से दिन के 12 बजे बताया गया था कि तीन घंटे के भीतर बारिश हो सकती है. इस बीच मात्र बूंदा-बांदी ही हुई थी. मौसम का मिजाज भी बदला था.