रांची : मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गयी है कि जमशेदपुर समेत राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ सोमवार की शाम 5 बजे तक बारिश हो सकती है. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पर हवा चलने की भी संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग की घोषणा के हिसाब से मौसम में भी परिर्वत आ गया है. जमशेदपुर के कुछ हिस्से में हल्की बारिश भी हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को व मानगो के दो स्कूली छात्रों की जिलिंगगोड़ा डैम में डूबने से मौत
इन जिले में दी गयी है चेतावनी
सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम आदि जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 16 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज में बारिश हो सकती है.
मौसम हो गया कूल-कूल
दिन के 3 बजे से अचानक मौसम बदलने से वातावरण कूल-कूल हो गया है. उमस भरी गर्मी से सोमवार को शहर के लोग परेशान थे. उन्हें काफी राहत मिली है. हवायें भी चल रही थी. दिन के 3 बजे ही ऐसा लगा जैसे शाम के 6 बजे गये हैं. तीन बजे तो आसमान पर बादल देखा गया. साढ़े तीन बजे से मौसम थोड़ा साफ होने लगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मनप्रीत हत्याकांड का नामजद पुरण चौधरी की 11 माह से टोह ले रही है पुलिस