जमशेदपुर : 2024 का पहला जैम स्ट्रीट शनिवार 27 जनवरी को टिनप्लेट गोलचक्कर से नीलडीह गोलचक्कर के बीच आयोजित किया गया. साल के पहले जैम स्ट्रीट में जमशेदपुरवासियों का उत्साह अलग ही था. जैम स्ट्रीट में विभिन्न एक्टिविटीज जैसे जुंबा, डांस, जैमिंग का लोग लुत्फ उठाते दिखे. इस बार जैम स्ट्रीट में O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस की ओर से एक स्टॉल लगाया गया जिसके स्पॉन्सर सेल विला रहे.
सेल विला भालुबासा जंबू टावर स्थित प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुकान है. इस स्टॉल में जैम स्ट्रीट में आनेवाले सभी लोगों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था. मौके पर चम्मच-गोली और बलून फोड़ जैसे मनोरंजक खेल दर्शकों को काफी पसंद आए.
विजेता हुए पुरस्कृत
खेल में विजेता घोषित होने वाले लोगों को सेल विला की तरफ से आकर्षक इयरफोन और हेडफोन, कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गिफ्ट के तौर पर दिए गए. पूरे समय जैम स्ट्रीट का आकर्षण का केंद्र यह स्टॉल बना रहा. O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस के प्रमुख रिशु सिंह ने बताया कि हमलोग इस जैम स्ट्रीट के माध्यम से पुराने खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. ताकि लोग मोबाइल और कंप्यूटर से निकल कर आउटडोर गेम के प्रति फिर से आकर्षित हो सकें.
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में सेलविला के ओनर अमित सिंह, कुमार कुणाल, अंकित कुमार सुमन, शिल्पा पाठक,लवली, सौरभ सिन्हा, साक्षी नियोगी एवं साहिल अस्थाना का सहयोग रहा.