Ranchi : ठंड के दस्तक के साथ ही बाजार में मौसमी सब्जियों की भरमार हो जाती थी और दामों में कमी आ जाती थी। लेकिन इस बार स्थिति इसके ठीक विपरीत है। इस सीजन में सब्जियां सस्ती होने के बजाय महंगी हो गईं हैं। इसका असर लोगों के घर के बजट पर पड़ा है। राजधानी में टमाटर, मेथी, पालक, बथुआ आदि साग-सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि से लोग जो सब्जियां किलो में खरीदा करते थे, उसे पाव में खरीदने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि धनिया पत्ता, बींस, गाजर, शिमला मिर्च आदि की कीमतें स्थिर रहने से कुछ हद तक राहत है। टमाटर 60 से 80 रुपये किलो तो पालक, मेथी, बथुआ आदि साग भी 40 से 50 रुपये किलो बिक रहे हैं। फूलगोभी में सप्ताह भर पहले गिरावट थी, लेकिन अचानक फिर से रेट बढ़ गया है। वहीं, पत्ता गोभी की कीमत में भी तेजी आई है। विक्रेताओं का कहना है कि 15-20 दिन पहले हुई बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में मौसमी सब्जियों के फसल को भारी नुकसान हुआ। इस वजह से सब्जियों की कीमत में 30 प्रतिशत तक की उछाल आई है। बेमौसम बारिश और ट्रांसपोर्ट चार्ज में कमी नहीं होने के कारण इसका सीधा असर शहर के सब्जी बाजार पर पड़ा है।