ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम के जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान की मौत के बाद डीजीपी पूरी तरह से सख्त हो गए हैं. उन्होंने रविवार को ही अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. बैठक में सारंडा के नक्सल क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध चल रहे ऑपरेशन को और तेज करने का निर्देश दिया. इसको लेकर ब्लू प्रिंट भी तैयार किया गया है. उसके हिसाब से ही काम करना है.
चाईबासा पुलिस वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी थी
डीजीपी की मीटिंग में चाईबासा के पुलिस अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. इस बीच उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.
