चक्रधरपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद चक्रधरपुर में विधानसभा में 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है. इन सबके बीच सबकी निगाहें केवल तीन ही प्रत्याशियों पर मुख्य तौर पर टिकी हुई है. इसमें से पहले नंबर पर हैं मौजूदा झामुमो विधायक सुखराम उरांव जो खुद झामुमो के ही टिकट पर चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में खड़े हैं. दूसरे नंबर पर हैं भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक शशिभूषण सामड. तीसरे नंबर पर हैं निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह गागराई.
एक माह पूर्व ही हुए थे झामुमो में शामिल
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो इस बार चक्रधरपुर विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय होगा. इसमें झामुमो और भाजपा के बीच मुकाबला तो होगा ही लेकिन इन दोनों का खेल बिगड़ने का काम विजय सिंह गागराई जोर-शोर से करेंगे. ऐसा भी संभव है की दोनों की लड़ाई में विजय गागराई को भी लाभ मिल जाये और वे जीत के करीब पहुंच जाएं. खास बात यह है की तीन सालों से चक्रधरपुर में समाजसेवा कर रहे विजय सिंह गागराई पिछले महीने ही झामुमो में शामिल हुए थे. यही नहीं उन्होंने चक्रधरपुर से चुनाव लड़ने के लिए झामुमो से टिकट की भी मांग की थी.
