रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से रविवार को घोषणा की गयी है कि पूरे झारखंड में अगले दो दिनों तक बारिश होगी. किसी जिले में भारी से भारी बारिश तो किसी जिले में भारी बारिश होगी. साथ ही कुछ जिले में हल्के और मध्यम दर्जे की भी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और खूंटी जिले में अगले दो दिनों तक भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है.
दक्षिणी व मध्य झारखंड में होगी भारी बारिश
झारखंड राज्य के दक्षिणी और मध्य झारखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. इसमें रांची, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ और दक्षिणी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंह, सिमडेरा और सरायकेला-खरसावां जिला शामिल है.
रविवार को राज्य के सभी जिले में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 16 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके ठीक दो दिनों के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसी तरह से 17 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 18 और 19 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के व मध्यम दर्जे की ब रिश होगी. 21 और 22 जुलाई को राज्य के सभी स्थानों पर हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है,