Home » झारखंड में 7 अक्टूबर तक होगी हल्के, मध्यम व भारी दर्जे की बारिश
झारखंड में 7 अक्टूबर तक होगी हल्के, मध्यम व भारी दर्जे की बारिश
दो अक्टूबर की बात करें तो गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में भारी बारिश हो सकती है. राज्य में किसी-किसी जिले में गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इसी तरह से 3 अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. 4 अक्टूबर को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. 5 अक्टूबर से थोड़ी राहत जरूर मिलने वाली है. 5 अक्टूबर की बात करें तो आसमान पर बादल छाए रहेंगे. एक-दो बार हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 6 और 7 अक्टूबर को कुछ जिले में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
झारखंड मौसम : झारखंड मौसम विभाग की ओर से रविवार को सूचना दी गई है 4 अक्टूबर तक की बजाए अब 7 अक्टूबर तक राज्य में हल्के, मध्यम और भारी दर्जे की बारिश होगी. बारिश लगातार नहीं होगी. रूक-रूककर होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग की पूर्वानुमान का प्रभाव रविवार की सुबह से ही पड़ने लगा है. कभी बारिश हो रही और तो कभी बादल छा रहे हैं तो कभी धूप खिल रही है.
खूंटी, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और कोल्हान में बारिश होगी. बारिश हो भी रही है. कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ भी बारिश हो रही है.