JHARKHAND NEWS : झारखंड के मौसम में भले ही तीन दिनों से परिवर्तन आया है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि बारिश नहीं होगी. छठ के पहले अर्ध्य और पारन के दिन बारिश नहीं होगी. आसमान भी साफ रहेगा और मौसम भी शुष्क रहेगा. बारिश होने की आशंका नहीं व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के बाद झारखंड राज्य के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आएगी. तापमान में गिरावट आते ही ठंड बढ़ेगी.
24 नवंबर तक नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 नवंबर तक किसी तरह से बारिश होने के आसार नहीं है. ठंड के कारण मौसम में नमी रहेगी, लेकिन बारिश नहीं होगी.
तापमान पर एक नजर
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री रहा जबकि जमशेदपुर का 29.7 डिग्री पर रहा. इसी तरह से डालटनगंज का 32 डिग्री और बोकारो का 29.1 डिग्री रहा. किरीबुरू का तापमान सबसे कम 24.1 डिग्री पर रहा.