मानसून की विदाई 10 से 15 अक्टूबर को होनेवाली है, लेकिन उसके पहले धूप से लोगों को परेशानी होती रहेगी. इसी तरह से चिल-चिलाती धूप रहेगी. 12 और 13 अक्टूबर को संताल परगना का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ रहेगा. हल्के और मध्यम दर्जे के बारिश के साथ-साथ गर्जन का भी अनुमान लगाया गया है.
JHARKHAND NEWS : झारखंड में एक बार फिर से बारिश होने के संकेत रांची मौसम विभाग की ओर से दिए गए हैं. यह बारिश 12 और 13 अक्टूबर को होना है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ अभिषेक आनंद का कहना है कि दिन खासकर संताल परगना में ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
संताल परगना को छोड़ दें तो बाकी जिले में बूंदा-बांदी होने के संकेत दिए गए हैं. हालाकि अभी भी बूंदा-बांदी झारखंड में हो सकती है. तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच होगा.