जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला और पूर्वी सिंहभूम जिले में शाम 4.30 बजे से लेकर शाम के 7.30 बजे के भीतर बारिश हो सकती है. इस तरह का पूर्वानुमान झारखंड मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. सूचना दी गई है कि इस बीच 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से दोनों जिले के लोगों को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि इस बीच वज्रपात भी हो सकती है. ऐसी घड़ी में पेड़ों के नीचे और बिजली खंभे के नीचे शरण नहीं लेने की अपील की गई है. इसको लेकर किसानों को भी अलर्ट किया गया है.
राज्य के अलग-अलग भागों में भी हो सकती है बारिश
झारखंड राज्य के अलग-अलग जिलों में भी हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मॉनसून ने शुक्रवार को पाकुड़ और साहिबगंज जिले से दस्तक दी थी, लेकिन झारखंड के बाकी जिले में पहुंचने मे अभी 3 से लेकर 4 दिनों तक का समय लग सकता है.