JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि राज्य के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 22 अप्रैल को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हल्के दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया है.
19, 20 और 21 अप्रैल को राज्य में हीट वेव की स्थिति हो सकती है. 19 और 20 अप्रैल को पूरे कोल्हान में इसी तरह की स्थिति बन सकती है. इसी तरह से 21 अप्रैल को राज्य के संताल प्रमंडल के दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में हीट वेव की स्थिति बन सकती है.
3 दिनों में बढ़ेती 3 डिग्री तापमान
झारखंड मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 3 दिनों के अंतराल में 2 से लेकर 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले 2 दिनों में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.