Home » झारखंड में 4 अक्टूबर तक होगी बारिश, चढ़ा हथिया नक्षत्र
झारखंड में 4 अक्टूबर तक होगी बारिश, चढ़ा हथिया नक्षत्र
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 अक्टूबर तक बारिश होगी. 2 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी संताल क्षेत्र में बारिश की संभावना है. 3 अक्टूबर को पलामू प्रमंडल में बारिश हो सकती है. साहिबगंज में 3 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर माह की शुरूआत से लेकर एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. 10 से 15 अक्टूबर के बीच मानसून समाप्त हो जाएगा. इसके बाद ठंड का अहसास लोग करने लगेंगे. माना जाता है कि हथिया नक्षत्र में जोरदार बारिश होती है. गर्जन और वज्रपात की भी संभावना रहती है.
JHARKHAND NEWS : झारखंड़ मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य में अगले 4 अक्टूबर तक बारिश होगी. 5 अक्टूबर से भारी बारिश में थोड़ी कमी आएगी. इसमें झारखंड का कोल्हान भी शामिल है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्व और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है. यह 48 घंटे के भीतर उत्तरी ओड़िशा और बंगाल पहुंचेगा. इसका प्रभाव शनिवार से ही दिखने लगेगा.
30 अक्टूबर की बात करें तो कोल्हान के अलावा रांची और खूंटी में बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है. एक अक्टूबर को गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, रांची, खूंटी और सिमडेरा में भारी बारिश होगी.