JHARKHAND WEATHER : झारखंड में 5 और 6 फरवरी को गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. कहा गया है कि झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर 5 फरवरी को गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसी तरह से राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी भागों में 6 फरवरी को कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
पलामू, गढ़वा, चतरा के अलावा जिले के अन्य भागों में भी बारिश होने के संकेत मौसम विभाग की ओर से दिए गए हैं. अगर बारिश होती है तो इसके साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
6 फरवरी को यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 6 फरवरी को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में बारिश हो सकती है.
7-8 फरवरी को साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 3 और 4 फरवरी को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इसी तरह से 7 और 8 फरवरी को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा और धुंध की छाया बनी रहेगी.