जमशेदपुर: राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी बीच रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. गुरुवार को भी सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी के निर्देश पर टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. करीब 350 की जांच में तीन यात्रियों में बुखार के लक्षण मिले. इसके बाद तुरंत तीनों यात्रियों की कोरोना जांच की गई, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बुधवार को 138 यात्रियों की हुई थी जांच
मालूम हो कि बुधवार को भी रेलवे स्टेशन पर करीब 138 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. प्लेटफार्म नंबर एक में स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें कुंदन कुमार व अन्य शामिल है. उनके द्वारा बेंच लगाकर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. रेलवे कर्मचारी भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपना सहयोग दे रहे हैं. स्टेशन में आने वाली हर ट्रेन के यात्रियों को लाइन लगाकर उनकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिंह होटल की खाली जमीन पर रेलवे करा रही बाउंड्रीवॉल, जानें क्या है योजना