जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर/आदित्यपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश होने का अनुमान झारखंड मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. तात्कालिक सूचना के अनुसार कोल्हान समेत कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
शाम के 4.30 बजे से लेकर शाम के 7.30 बजे तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंह, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा आदि जिलों में बारिश होने का पूर्वाअनुमान लगाया गया है. इस बीच मध्यम दर्जे की बारिश होने के संकेत दिए गए हैं.