Chaibasa : सदर बाजार स्थित 200 साल पुराने काली मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरो ने पचास हजार रुपयों से ज्यादा की चोरी कर ली। मंगलवार रात चोर मंदिर का ग्रिल काटकर भीतर घुसे और दानपेटी में लगे दोनों ताले को तोड़ दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। बुधवार सुबह जब मंदिर कमिटी के हीरालाल राय मंदिर पहुंचे तो ग्रिल और दान पेटी टुटा हुआ पाया। मंदिर के पुजारी अनूप मलिक ने बताया कि काली मंदिर में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मंदिर की दानपेटी से चोरी हो चुकी है। दान पेटी से लगभग पचास हजार से अधिक की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर चोरो की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और शहर के बीचों-बीच प्रमुख धार्मिक स्थल पर हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।