Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ताजा घटना में चोरों ने एक आभूषण दुकान, एक घर समेत आटा चक्की को निशाना बनाया। पहली घटना में चोरो ने कानू भट्ठा स्थित टीके ज्वेलर्स के शटर का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से सोने का नथिया के अलावे चांदी की पायल, बिछिया, वजन करने वाली इलेक्ट्रोनिक मशीन, सोफा समेत लगभग 50-60 रुपये के सामानों की चोरी कर ली। आभूषण दूकान के मालिक सिदगोड़ा निवासी तपन सोनार ने बताया कि वे गुरुवार की रात 8.30 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह उन्हें आसपड़ोस के लोगों ने मोबाइल पर उनकी दुकान के शटर खुले होने की जानकारी दी। इसके बाद वे भागते हुए दुकान में पहुंचे और घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाने पर जाकर दी।
घर और आटा चक्की को भी बनाया निशाना
वही, दूसरी घटना में भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी गणेश यादव के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सामानों पर हांथ साफ कर दिया। गणेश कुमार यादव के अनुसार वे 23 सितंबर को मिर्जापुर अपने गांव गए हुए थे। 29 सितंबर की रात घर वापस लौटे। उस दिन अपनी बड़ी मां के घर पर ही रह गए। 30 सितंबर की सुबह जब अपने घर पर गए। देखा घर का ताला टूटा हुआ हैं सामान बिखरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर से एक लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी की चोरी हुई है। इधर, तीसरी घटना में बारीडीह बाजार स्थित एक आटा चक्की से चोर मशीन ले उड़े। इस मामले में कदमा निवासी दुकान संचालिका स्नेहा नंदी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामला दर्ज होने के बाद जांच कर रही है।