दिल्ली : चोरों की अलग-अलग गतिविधियां आए दिन सामने आते रहते हैं. इस बार तो दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में चोर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर में चोरी करने के लिये घुसे थे, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं आया तब वे घर पर 500 रुपये का नोट छोड़कर चले आए. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की. किसी तरह का मामला तो दर्ज नहीं किया, लेकिन पूरी घटना ही चर्चा की विषय बनी हुई है.
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 इलाके में रहनेवाले बुजुर्ग को 18 जुलाई को पड़ोसियों ने फोन किया था कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद बेटे के घर गये बुजुर्ग दंपति लौटे तब देखा कि दरवाजे पर 500 रुपये का नोट पड़ा हुआ है और घर के भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं.
चोरों के लायक कुछ भी नहीं था घर में
बुजुर्ग दंपति ने जब दिल्ली पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, तब पुलिस तत्काल पहुंच गयी थी. इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनके घर में चोरों के लायक कोई सामान ही नहीं था. बताया कि चोरों ने 500 रुपये का नोट छोड़ दिया है. शायद चोरों को लगा होगा कि गलत जगह हाथ डाल दिया है.
दंपति का बेटा है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
दंपति के बारे में पड़ोसियों ने बताया कि उसका बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह गुड़गांव में कार्यरत है. बेटा से मिलने के लिये ही दंपति 18 जुलाई को गुड़गांव गया हुआ था. फोन पर सूचना मिलते ही वे 19 जुलाई को घर पर लौट आये थे.