सरायकेला-खरसावां ।
चांडिल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर चोरों ने अजीबो-गरीब ढ़ंग से चोरी की एक
घटना को अंजाम दिया. घटना गुरूवार की देर रात की बतायी जाती है.
चोरों ने सोड़ो पंचायत सचिवालय के मेन गेट, मुखिया चैंबर और कार्यालय सहित अन्य कमरों का ताला तोड़ा. फिर
भीतर घुसकर ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को पंचायत से दिए जाने वाले 19 कंबल चुराकर ले भागे. इसके अलावा
चोरों ने कार्यालय के चैंबर में रखे अलमीरा का ताला तोड़कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी फाइलें भी इधर उधर कर दी.
इतना ही नहीं, पंचायत सचिवालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र का भी चोरों ने दो ताला को तोड़कर ईंट का चूल्हा बनाकर
खाना भी पकाकर खाया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक देखने से ऐसा लगता है कि चोरों ने पूरे इत्मीनान से खाना खाकर चोरी की घटना को अंजाम
दिया है.
घटना का खुलासा शुक्रवार को तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने पंचायत सचिवालय का ताला टूटा हुआ पाया.
उसके बाद घटना की सूचना ईचागढ़ पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर पंचायत सचिवालय पहुंची पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले में मुखिया नयन सिंह मुण्डा ने बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर
पंचायत सचिवालय में रखे 19 कंबल ले भागे. साथ ही एक अलमीरा को भी तोड़कर कागजातों को तीतर-बीतर कर
दिया.
उन्होंने कहा कि चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी ताला तोड़कर खाना पकाकर खाया है.
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. ताकि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.