ईचागढ़ : सरायकेला जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुरूडीह में बीते रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चावल और बर्तन आदि की चोरी कर ली. इस घटना में चोर लगभग 200 किलो चावल सहित बर्तनों को लेकर फरार हो गए हैं. बर्तनों में मध्याह्न भोजन बनाने का डेग, हंडी, कड़ाई आदि शामिल है. बुधवार सुबह जब विद्यालय में शिक्षक आए तो देखा विद्यालय का रसोईघर खुला हुआ है. चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर वहां ड्रम में रखे चावल व बर्तन पर हाथ साफ कर दिया.
छह माह पहले भी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में हुई थी चोरी
प्रभारी प्रधान अधयापक दिनेश हाई बुरु ने बताया कि रात को चोरों ने ताला तोड़कर रसोई घर में रखे लगभग 200 किलो चावल, भोजन बनाने का बर्तन एवं ड्रेस को चोरी कर लिया है. वहीं उन्होंने बताया कि छह महीने पहले भी मध्य विद्यालय सिरूम, आंगनबाडी केंद्र सिरुम में भी चोरी हुई थी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गया है. पुलिस की पकड़ में नहीं आने से चोर और अधिक सक्रिय हो गये हैं. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित सूचना थाना को दी गई है.
Jamshedpur : सिदगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से निकाला गया प्रेमिका का शव, प्रेमी के घर हंगामा