सरायकेला- खरसावां : जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डांगरडीह में गुरुवार की देर रात चोरों ने आलमीरा फैक्ट्री जेएच स्टील फर्नीचर में घुसकर मशीन में लगे कीमती पीतल के पार्ट पुर्जा की चोरी कर ली। चोरी गई पार्टस पुर्जा की कीमत करीब चालीस हजार रुपया आंकी जा रही है। स्टील फैक्ट्री में गिरे डेंड्रॉइड से पता चलता है कि चोर नशे का भी आदि है। आलमीरा फैक्ट्री के मालिक मो0 हैदर ईद के दिन सुबह अपना फैक्ट्री पहुंचा तो देखा कि उसके फैक्ट्री में मशीन में लगे पीतल के बने पार्ट्स पुर्जा गायब है। संभवतः चोर चारदीवारी फांद कर फैक्ट्री में घुसा था। इस संबंध में फैक्ट्री के मालिक मो0 हैदर कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हाल के दिनों में कपाली क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है। चोरी में ज्यादातर नशेड़ी युवक शामिल है।