चक्रधरपुर : रेलवे आरई कॉलोनी स्थित पी ब्लाक में चोरी की बड़ी घटना घटी है. यहां चोरों ने क्वार्टर का ताला तोड़कर तकरीबन 20 लाख के सोने गहने, कैश और कीमती सामानों की चोरी कर ली है. घटना बुधवार-गुरूवार मध्य रात्री की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरई कॉलोनी पी ब्लॉक क्वार्टर संख्या पी 25/2 निवासी मंडल मुख्यालय में कंट्रोल कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी कुंदन कुमार सिंह अपनी मां की तबियत ख़राब होने पर क्वार्टर में ताला जड़कर दरभंगा गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरो ने बीती रात उनके क्वार्टर पर सेंधमारी कर क्वार्टर के अन्दर घुस गए और सोने के गहने नगदी समेत कीमती सामानों की चोरी कर ली. पड़ोस में रहने वाले रेल कर्मियों ने क्वार्टर में हुई चोरी की घटना को लेकर रात में ही इसकी सूचना पीड़ित रेल कर्मी कुंदन कुमार सिंह को दी. कुंदन कुमार ने घटना की सूचना पुलिस और जमशेदपुर में रहने वाले अपने ससुर शिव कुमार सिंह को दी. रात में ही पुलिस ने क्वार्टर की जांच के बाद क्वार्टर के बाहर ताला जड़ दिया. सुबह ससुर शिव कुमार सिंह पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : नक्सलियों के विस्फोट में बेकसूर मासूम बच्चे के चीथड़े उड़े, मौके पर मौत
मां की तबियत खराब होने पर दरभंगा गया था परिवार
ससुर ने बताया है की तक़रीबन 15 लाख के सोने गहने के जेवरात की चोरी हुई है. वहीं लाखों के कैश भी चोर ले उड़े हैं. कुल तीन आलमारी, एक बक्से को चोरों ने तोड़ कर खोला है. कीमती सिल्क और बनारसी साड़ी, पूजा घर में रखे कीमती सामान भी चोर ले उड़े हैं. बताया जा रहा है की चोरों ने बड़े इत्मिनान के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने किचन में तीन कप चाय भी बनायी और चाय पीकर चोरी कर क्वार्टर से रफ्फू-चक्कर हो गए. तीन कप से अंदाज़ा लगाया जा रहा है की चोर की संख्या तीन रही होगी. इधर पीड़ित रेल कर्मी के द्वारा चोरी के सामानों की जानकारी सटिक रूप से नहीं दी जा रही है. जिससे पुलिस को भी कार्रवाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Potka : तमिलनाडु गई तीन छात्राएं वापस लौटी, कौशल विकास केंद्र ने तीनों छात्राओं को परिजनों को सौंपा