जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के बड़ा तालसा गांव में एक भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो
छोटाई हांसदा और बबलु हांसदा की मौत 21 फरवरी की रात ही हो गई थी, लेकिन तीसरा साथी रमाई सोरेन गंभीर रूप से घायल था, जिसने सोमवार की देर रात टीएमएच में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मंगलवार कोे रमाई का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
मागे पर्व से लौट रहे थे तीनों साथी
घटना के समय तीनों साथी पास में ही मागे पर्व पर आयोजित कार्यक्रम का लुफ्त उठाने के लिए एक बाइक पर सवार होकर गए थे। रविवार की रात 9.30 बजे वे यूसील के तुरामडीह डैम से होते हुए लौट रहे थे, तभी घटना घट गई थी। घटना के बाद तीनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया था। यहां पर छोटाई हांसदा और बबुल हांसदा को जांच के बाद डॉक्टरो ंने मृत घोषित कर दिया था और रमाई को टीएमएच रेफर कर दिया था।
बगैर हेलमेट के थे तीनों युवक
घटना के समय तीनों में कोई भी युवक हेलमेट नहीं पहना था। इस ईलाके में हेलमेट चेकिंग अभियान नहीं चलने के कारण किसी ने हेलमेट पहनना मुनासिब नहीं समझा था। तीनों की मौत होने के बाद पूरे तुरामडीह गांव के लोग ही शोक में डूब गए हैं। तीनों साथी तुरामडीह के ही रहने वाले थे।