जमशेदपुर : गोविंदपुर के यशोदानगर में ट्रांसफारमर पर लोग अत्यधिक होने के कारण बार-बार फेज उड़ जाने की समस्या से लोगों को भाजपा नेता अर्जुन कुमार के प्रयास से निजात मिल गयी है. इस समस्या से भीषण गर्मी में बिजली के लाचार संसाधनों से त्रस्त होकर भाजपा नेता अर्जुन कुमार ने जमशेदपुर बिजली विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से 8 मई को वस्तु स्थिति से अवगत कराया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलपहाड़ी में राहगीरों के बीच बांटे गये चना-गुड़
12 मई को भेजा गया था बिजली खंभा और तार
समस्या को जानने के बाद तत्काल एक्शन लेते हुए महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने 12 मई को ही बिजली खंभा और बिजली तार को दुरूस्त करवाया था. 26 मई को नया तीसरा ट्रांसफार्मर 100 केवीए का भी लग गया है. अर्जुन कुमार के साथ-साथ यशोदा नगर के वासियों ने भी बिजली जीएम का आभार व्यक्त किया है.
अब मिलने लगी है राहत
गोविंदपुर के यशोदानगर के लोगों को अब राहत मिलने लगी है. नया ट्रांसफारमर को चार्ज करने के बाद उसे चालू कर दिया गया है. बिजली की समस्या का समाधान होने से बस्ती के लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल रही है.
इसे भी पढ़ें : 75 रुपये का सिक्का 2 दिनों बाद होगा आपकी जेब में