चाईबासा : कोरोना काल में लगातार दूसरी बार सिंहभूम प्रसिद्ध केरा मेला नहीं लगेगा। मेला नहीं लगेगा लेकिन सभी तरह के कार्यक्रमों को वैदिक परंपरा के अनुसार घट पाट व अन्य कार्यक्रम होंगे। इसको लेकर मां भगवती प्रबंध समिति की एक बैठक हुई। बैठक में ही संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया है।
सरकारी गाइड-लाईन से होगा पूजा-अनुष्ठान
बैठक में तय किया गया कि सभी कार्यक्रमों को सरकारी गाइड-लाइन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा-अनुष्ठान कराए जाएंगे। यह निर्णय दोनों समितियों की ओर से लिया गया है। तय किया गया कि जो भी आएंगे वे मास्क लगाए रहेंगे।
बैठक में ये थे शामिल
बैठक में मां भगवती मंदिर प्रबंध समिति व मेला संचालन समिति के अनुप कुमार सिंह देव, अभिजीत भटटाचार्य, ऋषिकेश सिंहदेव, जयकुमार सिंह देव , कामख्या प्रसाद साहू, प्रदीप सिंह देव, बलराम साहू, अनिल सिंह देव , प्रवीर प्रताप सिंह देव, गुरूप्रसाद जी, राजीव सिंहदेव , सिर्द्धार्थ सिंह देव, इंदीवर सिंह देव , नरेश नंदा,सुभाष आदि उपस्थित थे।