पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा डीसी कार्यालय पर आज भाजपा पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान के विरोध में धरना दिया गया. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि जो लोग संविधान को नहीं मानेंगे उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार ही नहीं है. मंत्री हफीजल अंसारी के बारे में कहा कि वे पहले सरिया को मानते हैं. उन्हें मंत्री का पद संविधान के तहत मिला है. संविधान को नहीं मानने वालों को यहां रहने का हक नहीं है. इसी तरह की सोच की वजह से देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. सीएम हेमंत सोरेन को चाहिए कि उसे बर्खास्त करें.
Video Player
00:00
00:00
संविधान को पैरों तले रौंद रहे मंत्री हफीजुल- मधु कोड़ा
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि देश का दाना-पानी खाने वाले संविधान का विरोध कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देने के लिए लोग पैदा हो गए हैं. वक्फ बोर्ड पर कहा कि कानून वैसे लोगों के लिए लाया गया है जो गरीब, पिछड़ा और असहाय है. संविधान की आलोचना करना गलत है. जो मंत्री शपथ लेकर संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं वे अब उसे पैरों तले रौंद रहे हैं. यह सीधा राष्ट्रद्रोह है. हेमंत सोरेन सरकार या तो संविधान के साथ खड़ी हो या इन कट्टरपंथियों का खुला समर्थन स्वीकार करे. दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा.
Video Player
00:00
00:00