जमशेदपुर : रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर बिना मास्क के पकड़े जाने पर वैसे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से जेल भी भेजने का काम किाय जा सकता है। इसको लेकर जिले के डीडीसी परमेश्वर भगत की ओर से गुरुवार को डीसी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जिले के सभी बीडीओ के अलावा सिविल सर्जन समेत अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे।
मास्क पहनना और दो गज की दूरी आवश्यक
बैठक में डीडीसी ने साफ कहा कि मास्क पहनना और दो गज की दूरी बरकरार रखना अब आवश्यक है। इस गाइड लाइन का उलंघन करने पर कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। बिना मास्क के पकड़े जाने पर फाइन भी काटा जाएगा। हो सकता है वैसे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से जेल भी भेजा जा सकता है।
डॉक्टरों पर भी होगा गाइड लाइन लागू
बैठक में जिले के सिविल सर्जन डॉ. एके लाल भी मौजूद थे। डीडीसी ने कहा कि डॉक्टरों को भी इस गाइड लाइन का पालन करना है और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में बताने का काम करना है।