जमशेदपुर
चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे बड़े स्टेशनों में लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसी के तहत आदित्यपुर, गम्हरिया और कांड्रा स्टेशन पर करीब 20 लाख की लागत से बायो टॉयलेट बनकर तैयार हो चुके हैं. इन्हें इंजीनियरिंग विभाग एक दो दिनों में स्टेशन मास्टर को सुपुर्द करेंगे, जिसके बाद उसे यात्रियों के लिए चालू कर दिया जायेगा, जिससे इन स्टेशनों पर आने जाने वाले हजारों यात्रियों को सुविधा होगी.
आपको बता दें कि तीनों स्टेशनों पर पहले सामान्य टॉयलेट था, जिसे तोड़कर स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर बायो टॉयलेट बनाया गया. इधर, टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट में भी बायो टॉयलेट बनाने की योजना पर इंजिनियरिंग विभाग कार्य कर रहा है, तांकि यहां भी यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.