जमशेदपुर : जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में विस्तारित जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय कांग्रेस कार्यालय में किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और जिला प्रभारी विधायक राजेश कच्छप तथा जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष ने उन्हें अंगवस्त्र और गांधी टोपी पहनाकर स्वागत किया.
राजेश कच्छप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 3 मई को रांची के धुर्वा सेक्टर-2 मैदान में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ में जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत और बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लें. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के संविधान, नौकरी, जल-जंगल-जमीन और आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है, ऐसे में कांग्रेसजनों को सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी.
कार्यकर्ता हैं असली ताकत
विधायक ने कहा कि उनके लिए कार्यकर्ता सबसे बड़ी पूंजी हैं. वेहर कार्यकर्ता के जनहित के आवेदन को लेकर संबंधित विभाग में कार्य कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले के छहों विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को खिजरी मॉडल पर मजबूत करने की बात कही.
प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ‘संगठन सृजन–2025 अभियान’ 100 दिन के भीतर पूरा किया जाना है. इसके लिए प्रखंड एवं मंडल स्तर की बैठकें अनिवार्य हैं. उन्होंने पंचायत और वार्ड स्तर की कमेटियों के गठन पर भी बल दिया.
रैली की तैयारी और रणनीति
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि रांची रैली में पूर्वी सिंहभूम से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि धरना, प्रदर्शन एवं जनआंदोलन के माध्यम से जन मुद्दों को मजबूती से उठाएं.
बैठक का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया. इसमें पूर्व प्रदेश महासचिव रामाश्रय प्रसाद, अशोक चौधरी, प्रदेश सचिव कमलेश कुमार पाण्डेय, तापस चटर्जी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.