JHARKHAND NEWS : झारखंड के नामकुम में 5 लाख रुपये को 20 करोड़ रुपये बनाने का झांसा देकर एक मौलवी की ओर से 26 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी लोहरदगा के भंडरा गांव का रहने वाला है.
मौलवी के बारे में बताया जा रहा है कि वह रांची के नामकुम का रहने वाला है. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक पर लगाकर देर रात गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ पुलिस ने अन्य दो लोगों को भी हिरासत में लिया है.
भुक्तभोगी हैं राजीव कुमार
भुक्तभोगी का नाम राजीव कुमार है. उनकी अपनी दुकान है. दुकान पर ही मौलवी आया हुआ था. तब उसने राजीव को अपने झांसे में ले लिया और कहा कि वह एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये बनाने का काम करता है. इसके लिए वह जंतर-मंतर का सहरा लेता है. राजीव से मौलवी ने ढाई लाख रुपये और ढाई लाख के जेवर लिया और फरार हो गया. इसके बाद मोबाइल उठाना बंद कर दिया. तब मामला थाने तक पहुंचा. थाने पहुंचने पर पता चला कि एक और व्यक्ति से कुछ साल पहले 21 लाख रुपये की ठगी कर चुका था.