जमशेदपुर : कदमा पुलिस पुलिस टीम ने रविवार की रात के 1.30 बजे शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में हत्या की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. घटना का उद्भेदन एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आज पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष भी मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गौरा गैंग के गुर्गे हत्या की योजना बनाने के लिए जुटे हुए थे. इसके बाद टीम बनाकर मौके पर भेजा गया था.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों में से कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो का इरफान, बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह एशियन इन होटल के पास का सैफ और कदमा के शास्त्रीनगर का अफसर खान शामिल हैं. तीनं के पास से पुलिस एक देशी ऑटो पिस्टल, एक देशी कट्टा, 4 जिंदा गोली व अन्य सामान बरामद किया है.
दो बदमाश चकमा देकर हुए फरार
इधर पुलिस का कहना है था कि घटना के समय दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. भागे बदमाशों की भी जानकारी मिल गई है. अब पुलिस टीम उनकी गिरफ्तार के लिए भी छापेमारी कर रही है.