Jamshedpur : मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 6 के पास मोहम्मद नूर एवं उसके दोस्त आरिफ से मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आजादनगर के जाकिर नगर क्रॉस रोड नंबर 7 निवासी मोहम्मद अफसर हुसैन, मानगो आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ गब्बर और मानगो रोड नंबर 1 के मोहम्मद जैद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, घटनास्थल के पास से फायर किया हुआ एक खोखा, आरिफ अली से छिनतई की गई पर्स एवं आधार कार्ड व दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना के वक्त की फुटेज भी बरामद कर ली है। वहीं एक अभियुक्त मोहम्मद अफसर हुसैन की एक फोटो बरामद की है, जिसमें वह पिस्टल के साथ दिखाई दे रहा है। मामले का खुलासा करते हुए मानगो थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम तीनों अभियुक्तों ने मोहम्मद नूर एवं उसके दोस्त आरिफ से मारपीट की और उन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आरिफ पहले भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है।