जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने 30 पुड़िया बाउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से आज पुलिस ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष किया गया. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. सभी के खिलाफ पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा बजरंगबली मंदिर के पास के पास का रॉकी मुखी, हरिजन बस्ती स्लैग रोड का आकाश मुखी और गरीब नवाज कॉलोनी का मो. सरफराज उर्फ तिल्ली शामिल है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह, मानगो थानेदार निरंजन कुमार, एसआई महेंद्र कुमार, एएसआई करमू राम, फोरमेसियुस कुजूर, आरक्षी बलराम गोप, राहुल पांडेय. मधुसूदन बानरा आदि शामिल थे.