जमशेदपुर : बिष्टूपुर पुलिस ने 31 जनवरी को धतकीडीह ए ब्लॉक से चोरी गई पिकअप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा पुलिस की ओर से आज प्रेसवार्ता में किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में धतकीडीह रेडियो मैदान का शेख रामजनम, एमजीएम थाना क्षेत्र के हीराचुन्नी का नंदन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक उर्फ बोदरा और जुगसलाई महतो पाड़ा रोड का अब्दुल रहीम शामिल है.
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस टीम की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. इसके बाद ही पुलिस को सुराग मिला और आरोपियों की पहचान करने के बाद डिमना रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे चोरी की गाड़ी को बेचने के बाद आपस में रुपये का बटवारा कर लेते हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी ले रही है.