Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन में एस्केलेटर पर खेल रहे तीन बच्चों को से आरपीएफ जवानों ने बीते रात पकड़कर रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा है। इनमें से एक बच्चा आरपीएफ के जवानों को चकमा देकर भाग गया। पकड़े गए तीनों बच्चों की उम्र 9 से 11 वर्ष के बीच है। इनमें दो मानगो और एक परसुडीह के मखदुमपुर मदरसा का छात्र है। भागने वाले चौथे बच्चे के बहकावे पर सभी स्टेशन घूमने आए थे। इधर, रेलवे चाइल्ड लाइन की पूछताछ में बच्चों ने परिजनों का नाम पता और मोबाइल नंबर बताया है। इसके बाद इनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें बच्चों के चाइल्ड होम में रहने की जानकारी दी गई है। लेकिन बच्चे अब सोमवार को घर जा सकेंगे। सूचना के अनुसार कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम स्टेशन पर रहती है। इसके सदस्यों ने ही बच्चों को पकड़ कर चाइल्ड लाइन को सौंपा था ताकि बच्चे गलत हाथों में नहीं पड़े। अब परिवार के लोग बच्चों को हेंडओवर लेने की तैयारी कर रहे हैं।