सरायकेला : आदित्यपुर में गुरुवार को आपसी विवाद में कदमा के रहने वाले कृष्णा कर्मकार को गोली मारने के मामले में आदित्यपुर पुलिस ने शनिवार को तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा एसपी मो. अर्शी ने प्रेसवार्ता करके किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी आदित्यपुर टॉल ब्रिज के पास से की गई है।
आदित्यपुर, कदमा और साकची के रहने वाले हैं अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में से विकास कुमार सिंह आदित्यपुर हरिओम नगर माझी टोला का रहने वाला है। चंदन प्रसाद कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक का रहने वाला है और तीसरा उपेंद्र कुमार मंडल उर्फ छोटू साकची ओल्ड गंधक रोड का रहने वाला है।
विकास के घर से बरामद किया ग या पिस्टल
एसपी मो. अर्शी का कहना है कि आरोपी विकास कुमार के घर हरिओम नगर में छापेमारी करके 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है। पिस्टल की बरामदगी उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस टीम ने की है। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। विकास कुमार इसके पहले वर्ष 2016 में आम्र्स के एक मामले में आदित्यपुर थाने से भी जेल जा चुका है।
घायल का तीसरे दिन भी टीएमएच में चल रहा है ईलाज
घायल कृष्णा कर्मकार का ईलाज तीन दिनों से टीएमएच में चल रहा है। उसके पेट में गोली लगी थी। घटना की रात वह अपने साथियों के साथ खा-पी रहा था, तभी आदित्यपुर सालडीह बस्ती में उसे बदमाशों ने गोली मारी थी।