रांची : रांची में पुलिस ने अमन साव गिरोह से जुड़े 3 गुर्गों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. उन्हें जेल भेजने के पहले रांची मेन रोड पर परेड कराया गया. इस बीच तीनों के प्रति लोगों का भय समाप्त करने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने तीनों को शहर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय सिंह, समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी के रूप में हुई है.
हथियार भी किया गया बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, 2 कट्टा, 4 गोली और एक बाइक बरामद की है. अजय सिंह पर रांची के अलग-अलग थानों में 14 मामले दर्ज हैं. कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी के खिलाफ 4-4 केस दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक कल्लू बंगाली ने रातू के पिर्रा में अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी है.