चाईबासा : एक बार फिर चाईबासा में भालू का आतंक देखने को मिला है. चाईबासा के डोंकासाईं में भालू ने तीन लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. तीनों का ईलाज चाईबासा के सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना डोंकासाईं निवासी प्रिंस देवगम के साथ घटी. प्रिंस सुबह 11 बजे अपने घर के आस-पास टहल रहे थे. इसी दौरान अचानक से एक भालू उसके पास पहुंचा और उसपर झपट्टा मारते हुए हमला कर दिया. हमले में प्रिंस बुरी तरह जख्मी हो गए.
दूसरी घटना
दूसरी घटना डोंकासाईं के दिगंबर मुंडा के साथ घटी. वे डोंकासाईं मैदान की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में उसके सामने भालू पहुंचा और हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसकी हालत काफी खराब है. चेहरा और हाथ को भालू ने काटकर जख्मी कर दिया.
