जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर और नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को मंगलवार की सुबह तब लगी जब वे अपने घर पर लौटे थे. इसके बाद घटना की जानकारी उन्होंने थाने पर जाकर दी और पुलिस जांच में पहुंची.
25 फरवरी को मुजफ्फरपुर गया था परिवार
घटना के भुक्तभोगी रजनीश सिंह हैं. उनका कहना है कि वे परिवार समेत 25 फरवरी को एक शादी समारोह मो भाग लेने के लिए गए हुए थे. वे आज ही लौटे हैं. इस बीच दरवाजा खोलने पर चोरी की घटना की जानकारी मिली.
खिड़की के रास्ते घुसे थे चोर
घटना के बारे में रजनीश ने बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए घर से सामने वाले हिस्से का सहारा नहीं लिया बल्कि खिड़की के रास्ते घुसे थे. इस बीच खिड़की का रॉड कटा हुआ था. उनके घर से नकद 50 हजार और करीब ढाई लाख के जेवर की चोरी हुई है.