बोकारो : बोकरो के थर्मल थाना क्षेत्र में एक किशोरी के घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म करने का एक मामला सोमवार को सामने आया है. मामला थाने तक पहुंचते ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई करते हुये रिमांड होम भेज दिया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया है. कोर्ट में 164 का बयान मंगलवार को कराया जाएगा.
घटना के बारे में पीड़िता की बहन ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उसने कहा है कि घटना के समय किशोरी (14) घर पर अकेली ही थी. इस बीच ही पड़ोस के ही रहनेवाले तीन नाबालिग (उम्र 12, 14) उसके घर में घुस गया और भीतर से दरवाजा बंद कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
घटना के समय ही पहुंच गयी थी किशोरी की बहन
घटना के समय ही किशोरी की बड़ी बहन घर पर पहुंच गयी थी. इस बीच उसने देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है. खिड़की के तरफ से झांकने पर देखा की तीन लड़के आपत्तिजनक हालत में हैं. बहन को देखते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये. इसके बाद घटना का लिखित शिकायत बोकारो थर्मल थाने में की गयी. सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर-दबोचा और रिमांड होम भेज दिया.