सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बामुनडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से 23 जून को हुई चोरी के सामानों के के साथ पुलिस ने खीरी गांव से तीन बदमाश विष्णु लोहार, सुखलाल महतो एवं गोलक महतो को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। बदमाशों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है। चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने चांडिल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में गठित तीन ने खीरी गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल तीन बदमाशों को धर दबोचा तथा चोरी हुए एक हारमोनियम, एक दीवार घड़ी,एक कैलकुलेटर, छह पीस बैग,एक टैब,एक फिंगर प्रिंट स्कैनर,दो सीलिंग फैन आदि सामग्री की बरामद कर लिया गया है। चोरी की घटना के बाद चोरी की सामानों को बदमाशों ने आपस मे बांट लिया था। एसडीपीओ संजय सिंह ने इस सफलता पर ईचागढ़ पुलिस के कार्यो की सराहना की। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस तीनो बदमाशों की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। इस मौके पर चांडिल पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एएसआई सतीश कुमार उपस्थित थे।