जमशेदपुर : चाईबासा मुफ्फसील थाना क्षेत्र के चीरू गांव में एक तीन माह की बच्ची ढीबरी से जल गई। घटना के बाद उसे ईलाज के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दूसरे दिन वहां के डॉक्टरों ने हालत को गंभीर बताते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची 20 प्रतिशत जली हुई है। उसका ईलाज अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है।
शनिवार शाम 6 बजे की है घटना
घटना के समय बच्ची की मां नामसीन बांड्रा शौच के लिए गई हुई थी। जब वह लौटी तब जलने की गंध आने पर दौड़कर कमरे में गई, तब देखी की उसकी तीन माह की बेटी जली हुई है और जोर-जोर से रो रही है। इसके बाद वह पति सालुका बांड्रा के साथ बेटी को लेकर सीधे चाईबासा के सदर अस्पताल मे पहुंची।
बच्ची को गोद मे लेकर रो रही थी मां
घटना में तीन माह की बेटी के जल जाने के बाद मां और पिता को उसका दर्द सहा नहीं जा रहा है। दोनों ने बताया कि जहां पर बच्ची सोई हुई थी, उसके ठीक बगल में ही ढीबरी रखा हुआ था। ढीबरी गिर जाने बिस्तर में आग पकड़ लिया और घटना घटी। परिवार के लोगों ने बताया कि वे इतने गरीब हैं कि अपनी बेटी का ईलाज किसी निजी अस्पताल में नहीं करा सकते हैं।