Bihar : बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महाकुंभ जाने के दौरान एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना नेशनल हाईवे एनएच 922 कृष्णा ब्रह्मा थाना की है. जहां ड्राइवर को झपकी लगने के कारण एक कार डंपर में जा घुसी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसे देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी हुई है.