खूंटी : खूंटी में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस और हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में बस पर सवार तीन स्कूली छात्र घायल हो गए. जबकि घटना में हाइवा चालक के भी घायल होने की सूचना है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से स्कूली छात्रों और हाइवा चालक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तजना नदी के पास की घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खूंटी के तजना नदी के पास की है. घटना के समय दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी. दोनों ने सामने से आ रही वाहन को देखकर साइड नहीं लिया और सीधी टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन छात्रों को काफी चोटें आई है जबकि कई छात्रों को हल्की खरोच भी आई है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.