Jamshedpur : टाटानगर आरपीएफ की सीपीडीएस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ ने चलती ट्रेन में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से चोरी के सामान बरामद हुए है । फिलहाल सभी को टाटानगर रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। चलती ट्रेन में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से टाटानगर आरपीएफ ने सीपीडीएस टीम का गठन किया है। यह टीम अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तेजी से कार्य करती है। आरपीएफ की स्पेशल सीपीडीएस टीम और आरपीएफ के संयुक्त प्रयास से हावड़ा मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचते ही संदिग्ध अवस्था में कोलकाता निवासी मोहम्मद आजम और सोनू कुरैशी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा ट्रेनों में चोरी किये जाने की बात का खुलासा हुआ। इनके पास से चोरी के कई सामान बरामद हुए है। इनमें चार चोरी के मोबाइल, एक टैब, एक पावर बैंक, चार घड़ी, 3 चार्जर, एक चांदी का चैन, कैची व ब्लेड और 2 से ढाई हज़ार नकद रुपये शामिल है। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन में मौका पाकर वे दोनों चोरी की घटना को अंजाम देते थे। दोनों ने जनरल टिकट लिया था और स्लीपर कोच में चढ़े हुए थे। वही दूसरी तरफ देर रात टाटानगर पहुंचे रांची-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे एक बुजुर्ग का बैग चुरा कर भाग रहे एक चोर को सीपीडीएस टीम ने धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आकाश कुमार बताया, वह बार बार अपना नाम व पता बदल रहा था। आरोपी के पास से चोरी का एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है। आरपीएफ इसे बड़ी सफलता मान रही है।