Jharkhand : डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की लीड एक्ट्रेस संचिता बसु राजधानी रांची पहुंची. उनके साथ शो के निर्माता और क्रिएटर सचिन पांडे भी मौजूद थे. यहां दोनों ने शो से जुडी दिलचस्प कहानियों और शानदार अनुभवों को साझा किया. बता दें कि ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. यह अब तक की सबसे ज्यादा सब्सक्राइब की जाने वाली सीरीज बन गई है. शो की दिलचस्प कहानी और किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस सीरीज को जबरदस्त सफलता मिल रही है. इस सीरीज में शान्विका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री संचिता बासु को लोग खास तौर पर पसंद कर रहे हैं. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. इस तरह शो की सफलता में उनका योगदान अहम रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
इसी उपलब्धि के जश्न के रूप में शो के निर्माता और क्रिएटर सचिन पांडे और अभिनेत्री संचिता बासु रांची पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए सीरीज की सफलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बात कही. रांची में अपने दौरे के दौरान उन्होंने शो के प्रशंसकों से मुलाकात की. साथ ही शो के पीछे की दिलचस्प कहानियों और अनुभवों को साझा किया. इस दौरान प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बन रहा था.