जमशेदपुर : चांडिल और चौका में बाघ होने की जो अफवाह पहले उड़ी थी उसकी सच्चाई अब सामने आने लगी है. सही में बाघ है और वह चांडिल और चौका ईलाके में ही डेरा डाले हुए है. इसकी पुष्टी होने के बाद गांव के लोगों में भय और दहशत का माहौल पहले से ज्यादा बढ़ गया है. लोग दिन में ही अपने घरों से निकलने से संकोच कर रहे हैं. आवश्यक कार्य से ही लोग घरों से निकल रहे हैं.
नारगाडीह में बीच सड़क आ गया था बाघ
बाघ के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात के करीब 8 बजे बीच सड़क पर ही आ गया था. इस दृश्य को वैन चालक अरूण कर्मकार ने देखी और सहम गया. इसके बाद वैन चालक वाहन समेत वहां से किसी तरह से भागने में सफल रहा.
गांव के लोगों को दी घटना की जानकारी
अरूण ने बाघ को देखने बाद इसकी जानकारी गांव के लोगों को भी दी. जिस तरह से अरूण का कहना है कि उससे तो यही लग रहा है कि बाघ चांडिल ईलाके में ही पिछले एक सप्ताह से घूम रहा है.
वन विभाव नहीं लगा पा रहा टोह
चांडिल और चौका ईलाके में ही बाघ पिछले एक सप्ताह से घूम रहा है और लोगों में दहशत फैलाए हुए है. वावजूद वन विभाग बाघ की टोह नहीं ले पा रहा है. वन विभाग सूचना के बाद से ही सक्रिय है, लेकिन उन्हें बाघ की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जंगलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन बाघ की कोई गतिविधियां कैमरे में कैद नहीं हुई है.