लीना लुत्फियावती ने मार्च 2023 में वीडियो को शेयर किया था. इसी मामले में पालेमबांग जिला अदालत में केस चल रहा था. दस्तावेजों के आधार पर उसे दो साल की सजा सुनाई गई है. जेल जाते समय लीना लुत्फियावती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उसे नहीं पता था कि उसे इस तरह की सजा सुनाई जाएगी. सीएनएन के रिपोर्ट के अनुसार उसने कहा कि वह सजा के खिलाफ अपील करेगी.
INSIDE JHARKHAND DESK : टिक-टॉक की स्टार लीना लुत्फियावती को सूअर (पोर्क) का मांस खाने और टिक-टॉक पर उसे शेयर करने के मामले में इंडोनेशिया की अदालत ने उसे जेल भेज दिया है. इसके आरोप में उसे दो साल की सजा भी कोर्ट से सुनायी गई है. मांस खाने के पहले लीना को प्रार्थना के दौरान बिस्मिल्लाह बोलते हुए भी सुना गया है.
इस्लाम धर्म की बात करें तो इसमें पोर्क का मांस खाना वर्जित है. इस कारण से इंडोनेशिया के अधिकांश मुसलमान विरोध कर रहे हैं. लीना खुद को मुस्लिम बताती है. सोशल मीडिया पर उसके 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.